हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा
बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव से लापता रामलाल महतो के पुत्र दिलेश्वर महतो (27) का शव पुलिस ने एक जनवरी की सुबह गांव के ही धनेश्वर महतो के डोभा से बरामद किया.
दिलेश्वर 25 दिसंबर की रात से लापता था. इसे लेकर परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.डोभा के बगल में ही मृतक का गमछा व टोपी मिला है.
थाना प्रभारी शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्या अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ग्रामीणों के अनुसार दिलेश्वर शादीशुदा था. उसकी पत्नी गर्भवती है. चर्चा है कि दिलेश्वर की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दिलेश्वर का प्रेम प्रसंग उरूगुटू गांव की एक विवाहित महिला से था. लापता होने के दिन ही दिलेश्वर उरूगुटू से अपने घर आया था. दिन भर घर में रहने के बाद फोन आने पर वह घर से निकला, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.