रांची : अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक मदन मोहन शास्त्री ने कहा कि इस संसार में जितने भी जीव-जंतु हैं, उन सभी के अंदर भगवान विराजमान हैं. हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम किसी जीव को परेशान कर रहे हैं, तो समझ लें कि हम भगवान को ही परेशान कर रहे हैं. हमें नित्य परोपकार, दान व दया का भाव रखना चाहिए, ताकि मन में किसी प्रकार का कुविचार व नकारात्मक सोच जन्म ही न ले पाये. कभी किसी के प्रति मन में गलत धारणा न बना लें.
कृष्णमय हुआ कार्यक्रम स्थल: रविवार को कथा स्थल में भगवान कृष्ण को झांकी के माध्यम से दिखाया गया. भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में सभी ने जम कर नृत्य किया. इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया. कथा स्थल में बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकाश छापड़िया, उदय शर्मा, पवन शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोगउपस्थित थे.