नियुक्त होंगे 1657 खेल शिक्षक
हाइस्कूल. 30 वर्ष बाद स्कूलों में हाेगी खेल शिक्षक की नियुक्ति राज्य के हाइस्कूल में 1657 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. इससे पूर्व एकीकृत बिहार के समय में 1985 में खेल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. रांची : राज्य में 30 वर्ष बाद स्कूल में खेल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. हाइस्कूल में […]
हाइस्कूल. 30 वर्ष बाद स्कूलों में हाेगी खेल शिक्षक की नियुक्ति
राज्य के हाइस्कूल में 1657 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. इससे पूर्व एकीकृत बिहार के समय में 1985 में खेल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.
रांची : राज्य में 30 वर्ष बाद स्कूल में खेल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. हाइस्कूल में शारीरिक शिक्षक के 1657 पदों पर नियुक्ति की जायेगी, इसमें 1247 पद पर सीधी नियुक्ति होगी. 410 प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित है. राज्य में इससे पूर्व एकीकृत बिहार के समय में 1985 में खेल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. झारखंड में लगभग पांच हजार विद्यार्थी बीपीएड सफल है. नियुक्ति के आस में अभ्यर्थी की नियुक्ति की उम्र भी गुजर गयी.
खेल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विवि से कला, विज्ञान अथवा वाणिज्य में न्यूनतम 45%अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40%अंक के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से शारीरिक शिक्षा की डिग्री अनिवार्य है.
खेल शिक्षक की सीधी नियुक्ति के लिए सबसे अधिक 79 पद रांची में हैं, जबकि सबसे कम सात पद पाकुड़ में हैं. खेल शिक्षक की नियुक्ति में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित पद पर अगर योग्यता के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं. सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों से शिक्षकों के लिए आरक्षित पद भर दिया जायेगा.