Advertisement
अस्पताल भी बनायेगा मेकन
राजेश झा रांची : मेकन लिमिटेड ने अब आधारभूत संरचना विकसित करने के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में भी अपना कदम बढ़ाया है. सड़क, कारखाना, इस्पात संयंत्र, रेलवे और अन्य क्षेत्रों में काम करने के अलावा कंपनी ने अस्पताल निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है. मेकन को सूरत, विजयनगरम और पटना […]
राजेश झा
रांची : मेकन लिमिटेड ने अब आधारभूत संरचना विकसित करने के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में भी अपना कदम बढ़ाया है. सड़क, कारखाना, इस्पात संयंत्र, रेलवे और अन्य क्षेत्रों में काम करने के अलावा कंपनी ने अस्पताल निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है. मेकन को सूरत, विजयनगरम और पटना में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) का अस्पताल बनाने का काम मिला है. केंद्र सरकार के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्रालय के अंतर्गत यह काम मेकन को दिया गया है. इन अस्पतालों की परिकल्पना से लेकर कमीशनिंग तक का काम मेकन करेगा.
स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी के तहत बनेगा अस्पताल : अस्पताल का निर्माण स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी के तहत किया जायेगा. इसमें ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स, आकस्मिक सुविधा केंद्र, संस्थागत प्रसव केंद्र और अन्य विभाग भी रहेंगे. ग्रीन बिल्डिंग तकनीक पर यह अस्पताल बनाये जायेंगे. कंपनी को आयुष मंत्रालय नयी दिल्ली की तरफ से नरेला में अखिल भारतीय होमियोपैथी संस्थान के निर्माण का भी काम मिला है.
स्वदेशी और देशज तकनीक को विकसित करने की दिशा में मेकन को यह काम मिलना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हाल ही में मेकन परिसर में आये केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भी कंपनी के निदेशकों से देशी तकनीक को बढ़ावा दिये जाने की वकालत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement