Advertisement
मोमेंटम झारखंड के लिए विभागों को मिले टास्क
रांची: मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए सरकारी महकमों को टास्क दिया गया है, ताकि 16 से 17 फरवरी को होनेवाला इन्वेस्टर समिट यादगार बन सके. मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में सभी सरकार महकमों को अलग-अलग काम दिये गये […]
रांची: मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए सरकारी महकमों को टास्क दिया गया है, ताकि 16 से 17 फरवरी को होनेवाला इन्वेस्टर समिट यादगार बन सके. मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में सभी सरकार महकमों को अलग-अलग काम दिये गये हैं. पूरे शहर को सजाने से लेकर रंगाई-पुताई कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. इन्वेस्टर समिट के दौरान खेलगांव परिसर के आसपास भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रखा जायेगा.
किसका क्या है काम
पथ निर्माण विभाग : सभी सड़कों व मोड़ पर डिसप्ले बोर्ड लगाने तथा ओवरब्रिज, मेन रोड, स्टेशन रोड व बिरसा चौक को सजाने का निर्देश दिया गया है. खेल गांव तक जानेवाली सभी सड़कों व इससे जुड़ी सड़कों की मरम्मत करने को भी कहा गया है, ताकि स्मूथ ड्राइविंग हो सके.
भवन निर्माण विभाग : खेल गांव स्थित फ्लैट की साज सज्जा जनवरी 2017 तक पूरा करने, खेल गांव में हेलीपैड का निर्माण करने, एयरपोर्ट और प्रोजेक्ट भवन में बड़ा राष्ट्रीय झंडा लगाने और स्टेडियम की पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया है.
गृह व जिला प्रशासन : गृह विभाग द्वारा ट्रैफिक व सुरक्षा की समीक्षा कर एक रिपोर्ट दी जायेगी कि इन्वेस्टर समिट के दौरान क्या-क्या समान चाहिए, ताकि ट्रैफिक की समस्या न हो. खेल गांव से एयरपोर्ट रूट तक सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. इन्वेस्टर समिट के दौरान खेल गांव के समीप भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
सीआइआइ : समिट का इवेंट मैनेजमेंट देख रहे सीआइआइ को समिट के दौरान एयरपोर्ट में वोलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. समिट परिसर के अासपास ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, कॉफी टेबल बुक व सोवेनियर तैयार करने, प्रमुख स्थानों पर सीआइअाइ द्वारा बड़े स्क्रीन लगाये जायेंगे. 12 से 18 फरवरी तक पूरे शहर को लाइट से सजाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. समिट के दौरान खेल गांव में चार स्काइ हाइ हिलियम बैलून लगाने का निर्देश दिया गया है. मेहमानों के रहने आदि की व्यवस्था में सीआइअाइ सहयोग करेगा. अतिथियों के आने या नहीं आने की जानकारी सीआइआइ को ही रखनी है. 17 फरवरी को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम के समय इवनिंग फायर वर्क्स कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है.
सीसीएल : सीसीएल को गार्डेनिंग का काम दिया गया है.
रांची नगर निगम : पूरे शहर की सफाई करनी है. खेल गांव में 25 सफाई कर्मियों की टीम रहेगी. स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करना है. खेल गांव के रास्ते में डेकोरेटिव प्लांट लगाना है. शहर में जहां कहीं भी दीवारों पर गंदगी है, उसकी रंगाई करनी है. एक से 28 फरवरी तक शहर के सारे होर्डिंग्स को ब्लॉक कर रखने का निर्देश दिया गया है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग : एयरपोर्ट व मेन रोड में दो बड़े होर्डिंग्स लगाना है. एयरपोर्ट रोड के सभी होर्डिंग्स में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का होर्डिंग्स लगाने का निर्देश.मीडिया प्लानिंग तैयार करने का निर्देश दिया गया है. 15 दिसंबर से मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर एमएस धौनी का वीडियो चलवाने का निर्देश दिया गया है.
झारक्राफ्ट : खेल गांव में झारक्राफ्ट स्टॉल लगायेगा, जहां टेराकोटा आइटम, चूड़ियां, साड़ी व कपड़े रखे जायेंगे.
उद्योग विभाग : मुख्यमंत्री के नाम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को व मुख्य सचिव के माध्यम से राज्यों के मुख्य सचिवों को आमंत्रण भेजने का निर्देश दिया गया है. पूरे कार्यक्रम का नोडल विभाग उद्योग विभाग को बनाया गया है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : खेल गांव में अतिरिक्त मोटर पंप लगाने, खेल गांव में अबाधित रूप से पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement