एक्ट में संशोधन को लेकर बढ़ी तकरार, विपक्ष हुआ गोलबंद
रांची : पिछले छह महीने से झारखंड में सीएनटी-एसपीटी का मुद्दा गरमाया हुआ है. सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किये जाने के बाद तकरार बढ़ी है़ सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष गोलबंद है़ झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित वामदलों ने संशोधन के खिलाफ मोरचाबंदी की है़ . झामुमो ने इस मुद्दे पर […]
झामुमो ने इस मुद्दे पर आंदोलन को ग्रास रूट तक ले जाने की योजना बनायी है़ अपने विधायकों से क्षेत्र मेें अभियान चलाने को कहा है़ प्रमंडलवार पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के दौरे का कार्यक्रम तैयार किया गया है़ उधर, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हक और माटी बचाओ यात्रा पर निकले है़ं संताल परगना से श्री मरांडी ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है़.
झाविमो अध्यक्ष भी लोगों को लामबंद कर रहे है़ं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर पिछले एक वर्ष के लिए झारखंड में संगठन द्वारा चलाये जानेवाले अभियान का खाका सौंपा है़ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने नोटबंदी के मुद्दे पर आंदोलन का निर्देश दिया है़ वहीं प्रदेश ने इस मुद्दे के साथ-साथ झारखंड के ज्वलंत मुद्दे खास कर सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के सवाल पर भी आंदोलन चलाने का सुझाव दिया है़ इधर, सरकार भी कानून में संशोधन पर अड़ी है़ विपक्ष के सवालों और आरोप को खारिज करने में जुटी है़ सरकार ने अपने विधायकों को सीएनटी-एसपीटी में संशोधन से हाेनेवाले फायदे को आम लोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है़ भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्लॉन तैयार किया जा रहा है़ पक्ष-विपक्ष कोई भी इस मुद्दे पर समझौते के मूड में नहीं है़ं