अल्पसंख्यक व महिला आयोग को जल्द ही मिल जायेंगे अध्यक्ष
रांची : सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग व महिला आयोग के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी से जुड़े नेताओं को तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. अल्पसंख्यक और महिला आयोग में अध्यक्ष के पद खाली पड़े हुए हैं. हालांकि महिला आयोग […]
रांची : सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग व महिला आयोग के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी से जुड़े नेताओं को तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. अल्पसंख्यक और महिला आयोग में अध्यक्ष के पद खाली पड़े हुए हैं. हालांकि महिला आयोग में तीन सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है. महिला आयोग में महुआ माजी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है. इन दोनों आयोग में अध्यक्ष पद को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है.
सरकार इन पदों पर पार्टी में लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ता को बैठाना चाहती है. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिख समुदाय के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जायेगा.
इसमें सिख समुदाय से जुड़े लोगों को उचित स्थान दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिंगापुर दौरे से लौटने के बाद गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. सरकार ने पहले ही कई नेताओं को बोर्ड-निगम में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी हैं. प्रदेश 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है.