OMG ! बंध्याकरण कराया, फिर भी हो गयी गर्भवती

बेड़ो: प्रखंड क्षेत्र की एक महिला के बंध्याकरण के बाद भी गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. उसे छह माह का गर्भ है. इस संबंध में महिला (27 वर्ष) के पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो के चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है. महिला के पहले से ही तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 12:49 AM
बेड़ो: प्रखंड क्षेत्र की एक महिला के बंध्याकरण के बाद भी गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. उसे छह माह का गर्भ है. इस संबंध में महिला (27 वर्ष) के पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो के चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है. महिला के पहले से ही तीन बच्चे हैं. बंध्याकरण के एक साल के बाद वह फिर से गर्भवती है.

महिला के अनुसार उसने छह फरवरी 2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो में आयोजित शिविर में बंध्याकरण (पंजीकरण संख्या 109) कराया था. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे सफल ऑपरेशन का प्रमाण पत्र (ज्ञापांक 457 दिनांक 19 मई 2015) भी निर्गत किया था. महिला के अनुसार कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक था. अचानक पेट फूलने लगा, तो वह 18 नवंबर 2016 को दिखाने स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो गयी. वहां से डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रांची भेज दिया.

जहां 26 नवंबर 2016 को अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उसे छह माह का गर्भ है. यह सुनने के बाद महिला व उसके पति के पैरों तले जमीन खिसक गयी. महिला का पति नि:शक्त है. उस पर पहले से ही मां-बाप व पत्नी सहित तीन बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेवारी है. लेकिन एक और आने वाले बच्चे की खबर से वह मानसिक रूप से परेशान है.

Next Article

Exit mobile version