रांची : शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई के लिए ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग से दुर्घटनाएं कम हुईं. ट्रैफिक पुलिस ने यह दावा किया है. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि 24 दिसंबर की रात से अभियान शुरू किया गया था. उसके बाद से नव वर्ष तक शहर में वाहन दुर्घटना में काफी कमी आयी है़ शहर में कोई भी बड़ी घटना नहीं घटी़ डीएसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलानेवालों से 2000 जुर्माना व लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाती है़ तीन बार से अधिक पकड़े जाने पर छह माह के जेल का भी प्रावधान है़
कब-कब चला अभियान और कितने लोग पकड़े गये
24 दिसंबर : ओवरब्रिज के पास शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया था़ ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गयी थी. उस दिन आधा दर्जन लोग पकड़े गये थे़ उनसे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया था़
25 दिसंबर : ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर तीन दर्जन से अधिक लोगाें को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया था़ उन सभी पर जुर्माना लगाया गया था और लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी़ सिटी एसपी किशोर कौशल, सिटी डीएसपी शंभु सिंह व ट्रैफिक पुुलिस इस अभियान में लगी हुई थी.
29 दिसंबर : लालपुर चौक पर अभियान चलाया गया था़ छह लोगों को ब्रेथ एनालाइजर के जरिये शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 2500 रुपये जुर्माना किया गया था़
30 दिसंबर : करमटोली चौक पर अभियान चलाया गया था, लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नहीं पकड़ा जा सका था़
31 दिसंबर : मेन रोड व रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर अभियान चलाया गया था़ दोनों स्थानों पर एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ गया. उनसे शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियम के उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना वसूला गया था.