दोस्त संग मिल पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, हत्या का प्रयास
अनगड़ा/ नामकुम: टाटीसिलवे के हरिनगर में किराये की मकान में रहनेवाली महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद उसकी हत्या का भी प्रयास किया गया. पति सुमित कुमार और उसके दोस्त किशन तिवारी ने घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार की है़ इस दौरान महिला बेहोश हो गयी थी. उसे मरा हुआ समझ कर […]
सुमित कुमार वेल्डिंग का काम करता है़ सोमवार को वह अपने ऑटो चालक मित्र किशन तिवारी के साथ महिला को ऑटो से घुमाने के बहाने जरगा जंगल ले गया़ वहां जाकर दोनों ने महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद गला दबा कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. महिला के बेहोश होने के बाद दोनों ने समझा कि वह मर गयी है. इसके बाद उसे घास व पत्तों से ढंक कर दोनों फरार हो गये. घटना के एक घंटे बाद महिला को होश आया, वह किसी प्रकार मुख्य सड़क पर आयी़ उसने लोगों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी़ ग्रामीण उसे लेकर टाटीसिलवे थाना पहुंचे़ मामला अनगड़ा का होने के कारण केस अनगड़ा थाना को स्थानांतरित कर दिया गया़ बाद में महिला के बयान पर अनगड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. अनगड़ा व टाटीसिलवे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इधर, महिला को मेडिकल जांच के लिए रिम्स भेजा गया.