9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से कॉलेजों के बाहर तैनात रहेंगी शक्ति कमांडो

रांची: राजधानी में कॉलेज आने-जाने से दौरान युवतियों की सुरक्षा की समस्या न हो. उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जा सके. कॉलेज में भी युवतियों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो. इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने मंगलवार को योजना तैयार की है. तैयार योजना के अनुसार राजधानी के 10 प्रमुख कॉलेज और भीड़-भाड़ वाले स्थानों […]

रांची: राजधानी में कॉलेज आने-जाने से दौरान युवतियों की सुरक्षा की समस्या न हो. उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जा सके. कॉलेज में भी युवतियों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो. इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने मंगलवार को योजना तैयार की है.

तैयार योजना के अनुसार राजधानी के 10 प्रमुख कॉलेज और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में युवतियों और महिला की सुरक्षा को लेकर चार-चार शक्ति कमांडो की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी की प्रतिनियुक्ति चार जनवरी से होगी. इससे संबंधित आदेश भी एसएसपी ने मंगलवार की रात जारी कर दिया है. शक्ति कमांडो छात्राओं के कॉलेज जाने के समय में उपस्थित रहेंगी और अवांछित तत्व पर निगरानी रखेंगी.

युवतियों की सुरक्षा के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नौ बिंदुओं पर तैयार की योजना
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के कॉलेज के 100 मीटर की परिधि में सभी पान और चाय की दुकानों को हटायें. बुधवार से नगर निगम के सहयोग से विशेष अभियान चला कर एक सप्ताह के अंदर हटाया जाये.
शक्ति कमांडो कॉलेज के समय में उपस्थित रहेंगी और अवांछित तत्व पर निगरानी रखेंगी.
शक्ति कमांडो की टीम टाइगर मोबाइल, बीट पुलिसिंग और सिटी कंट्रोल रूम के साथ टैग रहेगी.
कॉलेज में पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की जाये, जो शक्ति कमांडो के साथ में रहेंगे. वे छात्राओं की समस्या का समाधान निकालेंगे.
संबंधित थाना प्रभारी कॉलेज में महिला सिक्यूरिटी स्काउट का गठन करेंगे. वे पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर छेड़खानी की घटना पर अंकुश लगायेंगे.
डीएसपी सदर सिक्यूरिटी स्काउट एवं पुलिस पदाधिकारियों का एक ह्वाट्सएप ग्रुप तैयार करें, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके.
कॉलेज के आसपास डेंडराइट एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो. ऐसा होते पाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित किया जायेगा.
स्कूल-कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर अवैध देसी शराब तथा अन्य मादक द्रव्य की अवैध बिक्री करनेवाले की गिरफ्तारी संबंधित थाना प्रभारी करें.
छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के क्रम में सभी संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित आवश्यक प्रबंध करें.
जिन 10 कॉलेज के बाहर की गयी तैनाती : संत जेवियर कॉलेज, रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, निर्मला कॉलेज, जगन्नाथपुर कॉलेज, संतपॉल कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज और योगदा सत्संग कॉलेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें