विद्युत सप्लाई तकनीकी संघ के 3000 सदस्य हड़ताल पर

रांची : विद्युत सप्लाई तकनीकी संघ के 3000 सदस्य बुधवार की आधी रात से हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, सभी सदस्य बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना पर बैठे रहेंगे. धरना में प्रदेश भर के श्रमिक हिस्सा लेने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 12:17 AM
रांची : विद्युत सप्लाई तकनीकी संघ के 3000 सदस्य बुधवार की आधी रात से हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, सभी सदस्य बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना पर बैठे रहेंगे. धरना में प्रदेश भर के श्रमिक हिस्सा लेने के लिए रांची आ रहे हैं. बुधवार को श्रमिकों ने बोर्ड मुख्यालय का घेराव भी किया.
इस मौके पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि किसी मानव दिवस कर्मी को हटने नहीं दिया जायेगा और इसको लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. आइसीएल के राष्ट्रीय महासचिव चंदर सिंह मेहरात ने कहा कि राज्य में मजदूर विरोधी गतिविधि चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक अोर सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. दूसरी अोर जो लोग ऊर्जा विभाग की सेवा कर रहे हैं, उसे हटाया जा रहा है. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से की जायेगी. मौके पर बैकुंठ नंदन सिंह भी मौजूद थे. इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
क्या हैं मांगें : निजी एजेंसी द्वारा बहाली प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने, अवधि विस्तार एक साल का करने, प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने आदि मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version