अपराधी लवकुश के घर के सामान की कुर्की जब्ती
रांची. अपराधी लवकुश शर्मा के कुसुम बिहार, मोरहाबादी स्थित घर के सामान की अरगोड़ा पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की. इसके पूर्व भी उसके घर का सामान की कुर्की जब्ती हो चुकी है. इस वजह से बुधवार को कुर्की जब्ती के दौरान कोई खास सामान नहीं मिला. घर में मिले छोटे-मोटे सामान को जब्त […]
रांची. अपराधी लवकुश शर्मा के कुसुम बिहार, मोरहाबादी स्थित घर के सामान की अरगोड़ा पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की. इसके पूर्व भी उसके घर का सामान की कुर्की जब्ती हो चुकी है. इस वजह से बुधवार को कुर्की जब्ती के दौरान कोई खास सामान नहीं मिला. घर में मिले छोटे-मोटे सामान को जब्त कर अरगोड़ा पुलिस ने बरियातू थाना को सौंप दिया है.
उल्लेखनीय हैै कि लवकुश इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के घर के बाहर फायरिंग करने और एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोपी है. इस मामले को लेकर अरगोड़ा थाना में लवकुश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हाल में लवकुश के अरवल में होने की सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान को लवकुश की तलाश में अरवल भेजा गया था. लेकिन पुलिस लवकुश को गिरफ्तार नहीं कर सकी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले से इनाम जारी कर रखा है.