एसडीओ के आदेश पर चान्हो के मसमानो गांव में कॉलेज का काम रोका गया
चान्हो: मसमानो गांव में एमएसडीपी से बन रहे नर्सिग कॉलेज का निर्माण कार्य शुक्रवार को रोक दिया गया़ सदर एसडीओ के आदेश के बाद चान्हो बीडीओ शीलवंत भट्ट ने स्वयं कार्यस्थल पर जाकर अगले आदेश तक काम रोकने का फरमान जारी किया़. ज्ञात हो कि निर्माण स्थल की भूमि को कर्बला की जमीन बताते हुए […]
चान्हो: मसमानो गांव में एमएसडीपी से बन रहे नर्सिग कॉलेज का निर्माण कार्य शुक्रवार को रोक दिया गया़ सदर एसडीओ के आदेश के बाद चान्हो बीडीओ शीलवंत भट्ट ने स्वयं कार्यस्थल पर जाकर अगले आदेश तक काम रोकने का फरमान जारी किया़.
ज्ञात हो कि निर्माण स्थल की भूमि को कर्बला की जमीन बताते हुए मसमानो अंजुमन कमेटी के लोग यहां शुरू से ही नर्सिंग कॉलेज बनाने का विरोध कर रहे हैं.
उनके विरोध के कारण ही नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास नहीं हो सका था़, फिर दंडाधिकारियों व एसटीएफ के जवानों की मौजूदगी में यहां हाल ही में काम शुरू किया गया था़ निर्माण कार्य रोकने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मसमानो अंजुमन कमेटी के लोग छह फरवरी से 11 फरवरी तक राजभवन के समक्ष आमरण अनशन पर भी बैठे थ़े जहां से मिले आश्वासन के बाद भी काम नहीं रोके जाने पर उन्होंने 20 फरवरी को राजभवन के समक्ष ही सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किया था़ इसके बाद शुक्रवार को यहां नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है़.