23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे व नये ठेकेदारों को काम करने का मौका

ग्रामीण कार्य विभाग ने ठेका देने के लिए मापदंड तय किया रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने निविदा निष्पादन के लिए मापदंड तय किया है. इसके तहत छोटे व नये संवेदकों को कापी राहत दी गयी है. विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पीएमजीएसवाइ व राज्य संपोषित योजनाअों के टेंडर में विभाग के निबंधन को […]

ग्रामीण कार्य विभाग ने ठेका देने के लिए मापदंड तय किया
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने निविदा निष्पादन के लिए मापदंड तय किया है. इसके तहत छोटे व नये संवेदकों को कापी राहत दी गयी है. विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पीएमजीएसवाइ व राज्य संपोषित योजनाअों के टेंडर में विभाग के निबंधन को वरीय माना जायेगा. यह 2.5 करोड़ से नीचे के काम में लागू होगा. अगर ठेकेदारों की दर समान हो जाये, तो नये संवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी़ स्थानीयता, निबंधन की वरीयता व गत तीन वर्षों में किये गये समान प्रकृति के कार्य के आधार पर भी वरीयता तय की जायेगी. 2.5 करोड़ से नीचे के काम में वरीयता के आधार पर एक वित्तीय वर्ष में दो कार्य ही आवंटित किये जायेंगे.
रांची : महानगर भाजपा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा से मिल कर नये संवेदकों के हित में लिये गये फैसले पर उन्हें बधाई दी. श्री मुंडा ने पदाधिकारियों को बताया कि अब 2.5 करोड़ से कम के विकास कार्यों में छोटे व नये संवेदक भी भाग लेकर काम कर सकते हैं.
उन्हें एक कार्ययोजना इस राशि की आवंटित की जायेगी.इससे छोटे व नये संवेदकों को भी काम करने का अवसर मिलेगा. फैसले का स्वागत करने वालों में केके गुप्ता, सुनील शर्मा, जनार्दन शाह, पंकज वर्मा, प्रकाश साहू, सुजीत उरांव, सुनील कुमार बॉबी, गणेश साहू, संतोष मिश्र, कृत नारायण प्रसाद, राज कुमार, जीतू कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें