भीम एप लांच करने के फैसले का स्वागत
रांची : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा ने नोटबंदी की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भीम एप लांच करने के फैसले का स्वागत किया है. मोरचा अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि इस एप को लांच कर प्रधानमंत्री ने डॉ आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता जतायी है. उन्होंने कहा कि […]
रांची : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा ने नोटबंदी की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भीम एप लांच करने के फैसले का स्वागत किया है. मोरचा अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि इस एप को लांच कर प्रधानमंत्री ने डॉ आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता जतायी है. उन्होंने कहा कि डॉ अांबेडकर ने अपनी पुस्तक द प्रोब्लम्स ऑफ रूपीज में लिखा था कि यदि देश में आर्थिक समानता लाना है, तो हर दस वर्ष के बाद मुद्रा का विमुद्रीकरण कर देना चाहिए. इसके लिए मोरचा के नेता जोगेंद्र लाल, रमेश राम, संतोष राम, रामचंद्र नायक आदि ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है.