किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक बनेगी अलग ऑटो लेन
रांची : रातू रोड की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को एनएच-75 के एसडीओ प्रभात कुमार रॉय व ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने निरीक्षण किया. किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क (नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट) तक रोड एक किनारे काफी मिट्टी है. निरीक्षण के दौरान इस मिट्टी को हटाने की […]
रांची : रातू रोड की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को एनएच-75 के एसडीओ प्रभात कुमार रॉय व ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने निरीक्षण किया. किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क (नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट) तक रोड एक किनारे काफी मिट्टी है.
निरीक्षण के दौरान इस मिट्टी को हटाने की योजना बनी है. डीएसपी ने बताया कि न्यू मार्केट से किशोरी यादव चौक तक अलग ऑटो लेन बनाने से जाम से काफी हद तक निजात मिली है. किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क के बीच भी अलग ऑटो लेन बना देने पर लोगों को जाम से निजात मिल जायेगी. पथ निर्माण विभाग के सहयाेग से शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जायेगी.