घर में लगायी आग तीन गिरफ्तार

हटिया : तिरिल पीढ़ी हुलहुंडू निवासी संजय कुमार बाड़ा के घर में गुरुवार को आगजनी और तोड़-फोड़ की गयी. इस आरोप में तुपुदाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में अनिल टोपनो, राजेंद्र टोपनो व आलेख कुमार शामिल हैं. तीनों तिरिल पीढ़ी के रहने वाले हैं. संजय ने बताया कि वह बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 6:53 AM
हटिया : तिरिल पीढ़ी हुलहुंडू निवासी संजय कुमार बाड़ा के घर में गुरुवार को आगजनी और तोड़-फोड़ की गयी. इस आरोप में तुपुदाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में अनिल टोपनो, राजेंद्र टोपनो व आलेख कुमार शामिल हैं. तीनों तिरिल पीढ़ी के रहने वाले हैं.
संजय ने बताया कि वह बुधवार को अपनी कार ले जाने के लिए रास्ते में झाड़ी काट रहा था. उसी दौरान तीनों मेरे पास पहुंचे और झाड़ी काट कर रास्ता बनाने को लेकर विवाद करने लगे. इसके बाद तीनों वहां से चले गये. देर रात तीनों मेरे घर पहुंचे़ उक्त लोगों ने पहले कार का शीशा तोड़ डाला. फिर घर में घुस कर सोफा और पलंग में आग लगा दी. इससे उसे लाखों का नुकसान हुआ. पुलिस ने तीनों को छापामारी कर गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version