एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी को निलंबित करने की चेतावनी दी
एसएपी की बैठक में बिना तैयारी के पहुंचे गये रांची. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक की. उन्होंने जानना चाहा कि राजधानी में संगठित अपराधियों के गिरोह से जुड़े सक्रिय अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई. एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत […]
एसएपी की बैठक में बिना तैयारी के पहुंचे गये
रांची. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक की. उन्होंने जानना चाहा कि राजधानी में संगठित अपराधियों के गिरोह से जुड़े सक्रिय अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई. एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत कुमार को भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क दिया था, लेकिन वह बिना टास्क पूरा किये ही बैठक में पहुंचे गये. इस पर एसएसपी ने सुजीत कुमार से कहा : आपकाे क्यों न ओपी प्रभारी के पद से निलंबित कर लाइन में बैठा दिया जाये. जब आपसे टास्क पूरा नहीं होता, तब आपको ओपी प्रभारी के पद पर बने रहने का क्या औचित्य है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीआइडी एडीजी ने कुछ दिन पूर्व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े अपराधियों की सूची पुलिस को उपलब्ध करायी थी. सूची में वैसे अपराधी का नाम भी शामिल था, जो जेल में बंद हैं. जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने और बाहर सक्रिय अपराधियों के बारे में सत्यापन कर उन पर कार्रवाई का निर्देश था. सीआइडी एडीजी के निर्देश पर एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई निर्देश थानेदारों को दिया था.
बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार कुछ अन्य थानेदारों ने भी टास्क पूरा नहीं किया था, जिनके खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की गयी. दुबारा एसएसपी ने रात आठ से नौ बजे तक सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ बैठ की, जिसमें तुपुदाना ओपी प्रभारी समेत सभी थानेदार टास्क पूरा कर पहुंचे. एसएसपी शुक्रवार को सीआइडी एडीजी को संगठित गिरोह के खिलाफ की गयी कार्रवाई के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देंगे.