राज्य के पर्यटन स्थलों को बनायें मॉडल : कोर्ट
मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी मामला पर्यटन स्थलों के विकास का रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को जोन्हा फॉल, दशम फॉल, हुंडरू फॉल जैसे पर्यटन स्थलों के विकास काे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. सरकार को पर्यटन स्थलों का विकास कर उसे मॉडल स्वरूप देने का निर्देश दिया. उसके […]
मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी
मामला पर्यटन स्थलों के विकास का
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को जोन्हा फॉल, दशम फॉल, हुंडरू फॉल जैसे पर्यटन स्थलों के विकास काे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. सरकार को पर्यटन स्थलों का विकास कर उसे मॉडल स्वरूप देने का निर्देश दिया. उसके आधार पर अन्य पर्यटन स्थलों का विकास किया जाना चाहिए.
कोर्ट ने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास में स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाना चाहिए. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. कोर्ट ने कहा कि आगे की सुनवाई के दाैरान एक उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहें. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई.
इससे पूर्व सरकार की अोर से बताया गया कि पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है. 52 स्थलों को चिह्नित किये गये हैं. इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी बबलू कुमार ने जनहित याचिका दायर कर केंद्र से मिले पैसे से पर्यटन स्थलों के तेजी से विकास की मांग की है.