गृह मंत्री आठ जनवरी को रांची आयेंगे
रांची : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आठ जनवरी को रांची आयेंगे. यहां वह धुर्वा के तिरिल में बने सीआइएसएफ के मुख्यालय, सेकेंड रेसिडेंसियल रिजर्व बटालियन, डॉग यूनिवर्सिटी और ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन करेंगे. उनके साथ सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह समेत अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीआइएसएफ के इस्टर्न सेक्टर का मुख्यालय अब तक पटना […]
रांची : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आठ जनवरी को रांची आयेंगे. यहां वह धुर्वा के तिरिल में बने सीआइएसएफ के मुख्यालय, सेकेंड रेसिडेंसियल रिजर्व बटालियन, डॉग यूनिवर्सिटी और ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन करेंगे.
उनके साथ सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह समेत अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीआइएसएफ के इस्टर्न सेक्टर का मुख्यालय अब तक पटना में था. मुख्यालय को रांची लाया जा रहा है. इस्टर्न सेक्टर में झारखंड, बिहार व ओड़िसा राज्य आता है.
मुख्यालय में आइजी रैंक के आइपीएस अधिकारी बैठेंगे. इसके अलावा दो डीआइजी रैंक के अफसर, दो कमांडेंट, डिप्यूटी कमांडेंट व असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के चार अफसरों का भी पदस्थापन होगा. सीआइएसएफ के जवान झारखंड में एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालते हैं. इसके अलावा औद्योगित संस्थानों और नक्सलियों के खिलाफ अभियान में भी सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी है.