झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण कर रहे हैं 90 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी

रांची: करोड़पति पूर्व मंत्री हरिनारायण राय जेल में 90 रुपये की मजदूरी कर रहे है़ं वह अाय से अधिक संपत्ति मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार में सजा काट रहे हैं. निपुणता व रुचि के आधार पर उन्हें बागवानी का काम दिया गया है़ बागवानी में अभी दक्ष नहीं हैं, इसलिए उन्हें अभी 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 2:51 AM
रांची: करोड़पति पूर्व मंत्री हरिनारायण राय जेल में 90 रुपये की मजदूरी कर रहे है़ं वह अाय से अधिक संपत्ति मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार में सजा काट रहे हैं. निपुणता व रुचि के आधार पर उन्हें बागवानी का काम दिया गया है़ बागवानी में अभी दक्ष नहीं हैं, इसलिए उन्हें अभी 90 रुपये मजदूरी दी जा रही है़.

जब वह दक्ष हो जायेंगे, तो उन्हें सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी 120 रुपये प्रतिदिन दी जायेगी़ गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 दिसंबर को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, पत्नी सुशीला देवी व भाई संजय राय को पांच-पांच साल की सजा और 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा हुई थी़ श्री राय ने मार्च 2005 से लेकर 2009 तक एक करोड़ 46 लाख 25 हजार तीन सौ चौवन रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी़ इसी मामले में उन्हें सजा हुई थी़ हालांकि इस मामले में श्री राय तीन साल चार माह तथा उनकी पत्नी और भाई छह माह की सजा काट चुके है़ं कैदी नंबर- 3038 हरिनारायण राय को डिवीजन वार्ड-13 सी में रखा गया है़.

पत्नी कढ़ाई-बुनाई व भाई कर रहे प्रिंटिंग का काम : हरिनारायण राय की पत्नी सुशीला देवी सश्रम कारावास के तहत कढ़ाई-बुनाई का काम कर रही है़ उन्हें कैदी नंबर-3039 आवंटित किया गया है़ श्री राय के भाई संजय राय को निपुणता के आधार पर प्रिंटिंग का काम दिया गया है़ उन्हें कैदी नंबर- 3037 आवंटित किया गया है़ पत्नी व भाई को भी प्रतिदिन 90 रुपये की मजदूरी दी जाती है़ अनट्रैंड (दक्ष) नहीं होने के कारण यह मजदूरी दी जा रही है़ ट्रैंड(दक्ष) हो जाने पर मजदूरी बढ़ कर 120 रुपये प्रतिदिन हो जायेगी़ गौरतलब है कि हरिनारायण राय का परिवार एक ही जेल में रहता है, लेकिन वे एक साथ नहीं रह सकते़ सुबह जब बंदियों को टहलने व अन्य काम के लिए बाहर निकाला जाता है, तब ही वे लोग मिल पाते हैं, क्योंकि हरिनारायण डिवीजन वार्ड, पत्नी महिला वार्ड व भाई साधारण वार्ड में रहते है़ं

Next Article

Exit mobile version