रिम्स के डॉ विंध्याचल को डीएनबी ऑल इंडिया एंट्रेंस में पहला स्थान

रांची : रिम्स से एमडी (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) करनेवाले डॉ विंध्याचल कुमार गुप्ता को ऑल इंडिया डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान मिला है. डीएनबी की 180 अंक की परीक्षा में उन्होंने 132 अंक लाया है. जानकारी के अनुसार वह रिम्स के पहले छात्र हैं जिन्हें डीएनबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 1:50 AM

रांची : रिम्स से एमडी (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) करनेवाले डॉ विंध्याचल कुमार गुप्ता को ऑल इंडिया डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान मिला है. डीएनबी की 180 अंक की परीक्षा में उन्होंने 132 अंक लाया है. जानकारी के अनुसार वह रिम्स के पहले छात्र हैं जिन्हें डीएनबी में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

प्रभात खबर से बातचीत डॉ विंध्याचल ने बताया कि मेडिसिन से एमडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन के लिए डीएनबी की प्रवेश परीक्षा होती है. परीक्षा देते समय सफलता की उम्मीद तो थी, लेकिन पहला स्थान पाकर बहुत खुश हूं. उन्होंने बताया कि वर्तमान उनका परिवार धनबाद में रहता है. उनके पिता बीसीसीएल से असिस्टेंट मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. वे मूल रूप से विक्रमगंज(रोहतास जिला, बिहार) के रहनेवाले हैं.

नेफ्रोलॉजिस्ट बनना चाहते है डॉ विंध्याचल
डॉ विंध्याचल ने बताया कि पहला स्थान मिलने पर उन्हें देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज (जहां डीएनबी की पढ़ाई होती है) एडमिशन हो सकता है. वह गंगाराम अस्पताल दिल्ली में अपना नामांकन करायेंगे. वह नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) बनना चाहते है, इसलिए नेफ्रोलॉजी विभाग में नामांकन करायेंगे. पढ़ाई पूरा होने के बाद वह रिम्स में योगदान देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि तब तक रिम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग खुल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version