profilePicture

खादी बोर्ड ने वीमेंस कॉलेज को सेनेटरी नैपकिन मशीन दी

आर्ट्स ब्लॉक में लगायी गयी दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग व डिस्पोजल मशीन.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 1:50 AM

आर्ट्स ब्लॉक में लगायी गयी दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग व डिस्पोजल मशीन.

रांची : झारखंड खादी बोर्ड ने शनिवार को रांची वीमेंस कॉलेज को दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग व डिस्पोजल मशीन नि:शुल्क प्रदान किया.
बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में दोनों मशीन का उदघाटन किया. श्री सेठ ने कहा कि स्वच्छता अभियान व इको फ्रेंडली वातावरण के तहत इस मशीन का प्रयोग किया जाना आवश्यक है.
स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए स्वच्छता जरूरी है. स्वस्थ शरीर से ही छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं. खेल के माध्यम से भी लड़कियां राष्ट्र का मान बढ़ा रही हैं. हमलोगों को लड़कियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने कहा कि दो सेट मशीन कॉलेज के साइंस ब्लॉक परिसर में भी लगी हुई है. खादी बोर्ड के माध्यम से अब आर्ट्स ब्लॉक के नये भवन में इसे लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version