सड़क चौड़ीकरण का होगा सोशल इंपैक्ट असेसमेंट

केंद्रीय विवि को सौंपा गया काम जिला भू-अर्जन कार्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क का होना है एसेसमेंट रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट (एसआइए) का काम केंद्रीय विवि करेगा. इस संबंध में भू-अर्जन कार्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 1:52 AM

केंद्रीय विवि को सौंपा गया काम

जिला भू-अर्जन कार्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क का होना है एसेसमेंट
रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट (एसआइए) का काम केंद्रीय विवि करेगा. इस संबंध में भू-अर्जन कार्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार हो चुका है. एसआइए के जरिये विवि की टीम सड़क चौड़ीकरण से होनेवाले लाभ व नुकसान का आकलन करेगी. इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार इंपैक्ट असेसमेंट के लिए दो एजेंसी ने आवेदन दिया था. इसमें केंद्रीय विवि ने गुटूवा मौजा,
अरगोड़ा व पुंदाग मौजा में एसआइए के लिए 13 लाख 31 हजार 313 रुपये का प्राक्कलन दिया है. वहीं, दूसरी एजेंसी एएफसी इंडिया ने उक्त तीनों गांवों में एसआइए के लिए 37 लाख 265 रुपये का प्राक्कलन दिया था. जानकारी के अनुसार भू-अर्जन कार्यालय की आेर से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रस्ताव तैयार कर डीसी मनोज कुमार को भेज दिया गया है. बताया जाता है कि एजेंसी कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक 15 एकड़ जमीनों का एसआइए करेगा.
गांवों की जमीन का किया जायेगा असेसमेंट
गुटूवा मौजा की 1.25 एकड़ जमीन
अरगोड़ा (1 व 2) की 4.565 एकड़ जमीन
पुंदाग (1 व 2) की 9.195 एकड़ जमीन
सौंपा प्राक्कलन
केंद्रीय विवि ने 15 एकड़ जमीन के एसआइए के लिए 13 लाख 31 हजार 313 रुपये का प्राक्कलन दिया है. वहीं एएफसी इंडिया ने उक्त जमीन के लिए 37 लाख 265 रुपये का प्राक्कलन जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version