डीजीपी को मिली झारखंड छोड़ने की धमकी
ऐसा नहीं करने पर कार्यालय और आवास को उड़ा दिया जायेगा रवींद्र वर्मा ने इससे पहले राजभवन, एयरपोर्ट के अलावा कई बीडीओ को दी है धमकी रांची : खुद को गिरिडीह का रवींद्र वर्मा बतानेवाले व्यक्ति ने डीजीपी डीके पांडेय को धमकी दी है. पुलिस मुख्यालय को मिले पत्र में रविंद्र वर्मा ने खुद को […]
ऐसा नहीं करने पर कार्यालय और आवास को उड़ा दिया जायेगा
रवींद्र वर्मा ने इससे पहले राजभवन, एयरपोर्ट के अलावा कई बीडीओ को दी है धमकी
रांची : खुद को गिरिडीह का रवींद्र वर्मा बतानेवाले व्यक्ति ने डीजीपी डीके पांडेय को धमकी दी है. पुलिस मुख्यालय को मिले पत्र में रविंद्र वर्मा ने खुद को भाकपा माओवादी का सदस्य बताया है. उसने डीजीपी को धमकी दी है कि अगर दो हफ्ते के भीतर झारखंड नहीं छोड़ते हैं, तो कार्यालय और आवास को विस्फोट कर उड़ा दिया जायेगा. डीजीपी ने इसकी जानकारी सरकार को दी है. जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया है. मामले की जांच एडीजी स्पेशल ब्रांच करेंगे.
जानकारी के मुताबिक रवींद्र वर्मा ने इससे पहले भी राजभवन और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थापित दर्जन भर से अधिक बीडीओ को भी पत्र लिख कर धमकी दी है. खुद को माओवादी बता कर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में राज्य भर की पुलिस जुटी. हालांकि अभी तक पत्र भेजनेवाले का सुराग नहीं मिला है. पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को भी किसी ने उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर धमकी दी थी. तब भी यह नहीं पता चल सका था कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है.