बरामद हथियार के बारे में जानकारी देते एसपी व अन्य.
Advertisement
मुरहू में हथियारों का जखीरा मिला
बरामद हथियार के बारे में जानकारी देते एसपी व अन्य. एसपी को क्योंसार जंगल में पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के ठहरने की मिली थी सूचना हथियार बरामद करनेवाली पुलिस की टीम को अवार्ड देने के लिए विभागीय अनुशंसा की जायेगी रांची/खूंटी : पुलिस ने शनिवार को तड़के तीन बजे मुरहू थानाक्षेत्र के क्योंसार […]
एसपी को क्योंसार जंगल में पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के ठहरने की मिली थी सूचना
हथियार बरामद करनेवाली पुलिस की टीम को अवार्ड देने के लिए विभागीय अनुशंसा की जायेगी
रांची/खूंटी : पुलिस ने शनिवार को तड़के तीन बजे मुरहू थानाक्षेत्र के क्योंसार जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान तीन कारबाइन, एक रेग्यूलर कारबाइन, डीबीबीएल की दो बंदूक, एक देसी पिस्टल, बारह बोर का कारतूस दो, एक पिट्ठू बैग आदि बरामद किया गया. पुलिस हथियार बरामदगी को एक बड़ी सफलता मान रही है.
कैसे मिली सफलता : एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जीदन गुड़िया अपने सहयोगी प्रभु सहाय बोदरा, बगराय चंपिया, पट्टू नाग, प्रवीण हेरेंज व अन्य चार साथियों के साथ क्योंसार जंगल में जमा हुआ है. यहां से वह संवदेकों से लेवी की मांग कर रहा है. एसपी ने त्वरित रूप से एक टीम गठित की. इसमें ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अमित सिंह, एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति,
सबइंस्पेक्टर बमबम कुमार एवं कमलेश चौधरी सहित सीआरपीएफ की 94 बटालियन व जिला पुलिस के जवानों को शामिल किया. तड़के तीन बजे टीम ने ज्यों ही क्योंसार जंगल को घेरना शुरू किया, भनक मिलते ही जीदन गुड़िया व उसके सहयोगी हथियार छोड़ कर अंधकार का फायदा उठा कर भाग निकले. सुबह होते ही सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद उक्त हथियार बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि हथियार बरामद करनेवाली पुलिस की टीम को अवार्ड देने के लिए विभागीय अनुशंसा की जायेगी. बरामद एक रेग्यूलर कारबाइन संभवत: पुलिस से लूटी गयी है. एसपी ने बताया कि पुलिस पता कर रही है कि यह कारबाइन उग्रवादियों के पास कहां से आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement