बिजली विभाग ने शुरू की मोमेंटम झारखंड की तैयारी

रांची : राजधानी में फरवरी के तीसरे सप्ताह में होनेवाले माेमेंटम झारखंड को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत डोरंडा डिवीजन, सेंट्रल, न्यू कैपिटल व कोकर डिवीजन के अंतर्गत मुख्य सड़क के किनारे लगे पोल को रंगने का काम शुरू कर दिया गया है. जनवरी के आखिरी सप्ताह तक इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:01 AM
रांची : राजधानी में फरवरी के तीसरे सप्ताह में होनेवाले माेमेंटम झारखंड को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत डोरंडा डिवीजन, सेंट्रल, न्यू कैपिटल व कोकर डिवीजन के अंतर्गत मुख्य सड़क के किनारे लगे पोल को रंगने का काम शुरू कर दिया गया है. जनवरी के आखिरी सप्ताह तक इसे रंग कर तैयार कर दिया जायेगा.
वहीं, इस डिवीजन के अंतर्गत पड़नेवाले विभिन्न प्रमुख इलाकों में लाइन की मरम्मत भी शुरू कर दी गयी है. मरम्मत के दौरान 33 केवी लाइन से लेकर 11 केवी लाइन व एल टी लाइन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. विभाग की अोर से लगभग 45 से 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस दौरान स्थानीय शट डाउन आदि का काम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि पूरी रांची में इस दिन सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. विशेष परिस्थिति में ही शट डाउन दिया जायेगा. विभाग की अोर से लाइन को दुरुस्त करने के लिए सभी सामाग्री अौर उपकरण भी उपलब्ध कराये गये हैं. ताकि किसी भी चीज की कोई कमी न रहे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन की अोर से रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version