न्यू पुलिस के क्वार्टरों में आ रहा गंदा पानी

रांची : राजधानी के लाइन टैंक रोड स्थित न्यू पुलिस क्वार्टर में नल से लाल गंदा पानी आ रहा है. कमोबेश यही स्थिति कोकर के हैदर अली रोड की भी है. इन दोनों जगहों पर नल (टैप) से लाल पानी आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि टैप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:03 AM
रांची : राजधानी के लाइन टैंक रोड स्थित न्यू पुलिस क्वार्टर में नल से लाल गंदा पानी आ रहा है. कमोबेश यही स्थिति कोकर के हैदर अली रोड की भी है. इन दोनों जगहों पर नल (टैप) से लाल पानी आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
लोगों का कहना है कि टैप खोलने से ही लाल पानी गिरना शुरू हो जाता है. इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है. इस मामले पर पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी का कहना है कि लाल पानी आने का कारण बोरिंग है. रूक्का डैम से शहरी क्षेत्र में कई चरणों में पानी को फिल्टर कर जलापूर्ति की जाती है. इसलिए टैप से लाल पानी नहीं आ सकता है. उनके अनुसार बोरिंग का पानी लाल हो सकता है. यह अत्यधिक आयरन की वजह से अथवा टंकी के निचली सतह से पानी की आपूर्ति होने से होता है.
विशेषज्ञों से ली गयी राय : लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस क्वार्टर (एलएस टॉवर) में गंदा पानी आने की शिकायत पर सार्जेंट मेजर टीके झा ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली थी. इसकी जानकारी एडीजी केएस मीणा को दी गयी. उन्होंने विशेषज्ञों से राय ली. विशेषज्ञाें ने उन्हें बताया कि वाटर फिल्टर लगा कर गंदे पानी को साफ किया जाना जरूरी है. वाटर फिल्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फिल्टर लगते ही उस एक ब्लॉक के सभी क्वार्टरों (32 क्वार्टर) को साफ पानी मिलने लगेगा. सार्जेंट मेजर ने बताया कि एलएस टॉवर में पांच ब्लॉक हैं. इसमें से एक ब्लॉक में गंदा पानी आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version