घर बचाओ संघर्ष समिति ने सात घरों में जड़ा ताला

रांची : महावीर नगर, संत अरविंदो स्कूल अरगोड़ा के लोगों ने रविवार को घर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लाठी-डंडा जनाक्रोश सभा की. सभा के बाद स्थानीय लोगों ने सात घरों में (जिनके घरों व गेट में जमीन दलालों ने पूर्व में ताला जड़ दिया था) अपना ताला लगा दिया. सभा को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:04 AM
रांची : महावीर नगर, संत अरविंदो स्कूल अरगोड़ा के लोगों ने रविवार को घर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लाठी-डंडा जनाक्रोश सभा की. सभा के बाद स्थानीय लोगों ने सात घरों में (जिनके घरों व गेट में जमीन दलालों ने पूर्व में ताला जड़ दिया था) अपना ताला लगा दिया.
सभा को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि सरकारी संरक्षण का हवाला देकर जमीन दलाल जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे हैं और खाली घरों में जबरन तालाबंदी कर रहे हैं. वहीं, जमीन मालिकों से धड़ल्ले से रंगदारी की उगाही कर रहे हैं.
महावीर नगर, अरगाेड़ा में रहनेवाले दर्जनों घरों में जमीन दलालों ने लोगों को धमका कर मोटी रकम की डिमांड की है. इससे कॉलोनी में दहशत का माहौल है. श्री यादव ने कहा कि विगत दो माह से यह मामला डोरंडा थाना व एसएसपी रांची के संज्ञान में है. इसके बावजूद आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करती है तो 16 जनवरी को डीजीपी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. सभा को अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सचिव नीरज प्रजापति, जय सिंह यादव, गणेश सिंह, देव मोहन मिश्रा, दिनेश प्रसाद, शशिभूषण झा, महफूज आलम, मो. आरिफ अंसारी, सोहेल अनवर, योगेंद्र दूबे, अशोक मिश्रा, किरण देवी, मनोज शर्मा ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version