15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान के खिलाफ संगठनों ने खोला मोरचा

जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में शुक्रवार को सोहराय मिलन समारोह में विधायक डॉ इरफान अंसारी के विरोध में हुए हंगामे को लेकर आदिवासी संगठन गंभीर हो गये हैं. रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक कर विधायक के खिलाफ आंदोलन चलाने की रूपरेखा तैयार की. गांधी मैदान में आयोजित इस बैठक में कई आदिवासी संगठन […]

जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में शुक्रवार को सोहराय मिलन समारोह में विधायक डॉ इरफान अंसारी के विरोध में हुए हंगामे को लेकर आदिवासी संगठन गंभीर हो गये हैं. रविवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक कर विधायक के खिलाफ आंदोलन चलाने की रूपरेखा तैयार की. गांधी मैदान में आयोजित इस बैठक में कई आदिवासी संगठन के लोग शामिल हुए. लोगों का कहना था कि जब कार्यक्रम में विधायक काे आने से मना कर दिया गया था, तो विधायक क्यों आये. इसकी सूचना विधायक को ससम्मान दी गयी. उनसे आग्रह किया गया कि आप कार्यक्रम स्थल पर कृपया न आयें. संशोधित आमंत्रण पत्र भी दिखाया गया, जिसमें उनका नाम हटा दिया गया था.
जबरन छात्रों के ग्रुप में शामिल हुए : शुक्रवार को ही गोड पूजा व सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी आदिवासी छात्र रेलवे फाटक जामताड़ा को पार कर रहे थे. उसी समय अचानक विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. बगैर कुछ बोले उन्होंने एक लड़के के गले से मांदर व तीर धनुष छीन लिया और तसवीर खिंचायी, जो आदिवासी परंपरा के खिलाफ है. इसका छात्रों ने विरोध भी किया, लेकिन वहां धर्मगुरु के कहने पर मामला शांत हो गया़ बाद में इस तसवीर को विधायक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस अमर्यादित व्यवहार से आदिवासी संगठन मर्माहत व आक्रोशित हैं. संगठनों ने यहभी कहा है कि जिस लड़के से विधायक इरफान अंसारी ने तीर-धनुष व मांदर छीना था. उसे आंशिक रूप से चोट आयी.
जबरन मंच पर चढ़े : जिस विधायक को कार्यक्रम में नहीं आने की सलाह लिखित रूप से दी गयी थी, वे जबरन कार्यक्रम में पहुंचे और मंच पर जा बैठे. संगठनों ने कहा कि विधायक ने मंच पर चढ़ कर धर्मगुरु को नीचा दिखाने का काम किया है. इस प्रकरण में कार्यक्रम दो घंटे तक बाधित रहा.
अखबार के दफ्तर में हंगामा बेहद निंदनीय : आदिवासी संगठनों ने कहा कि कार्यक्रम की सच्चाई को उजागर करने पर विधायक के समर्थकों ने प्रभात खबर कार्यालय में हंगामा किया, जो निंदनीय है. यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला है. आदिवासी समाज इसका विरोध करता है.
प्रदेश संगठन से अलग बुलाते हैं रैली, अध्यक्ष को भी नहीं बुलाते
कांग्रेस में अनुशासन तार-तार, अध्यक्ष पर लगाते हैं आक्षेप
रांची : कांग्रेस में विधायक संगठन से ऊपर है़ विधायक अगर अनुशासन भी तोड़ते हैं, तो उन पर कार्रवाई नहीं होती़ वहीं छोटे पदाधिकारियों व नेताओं को नोटिस तुरंत थमा दिया जाता है़ जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी अध्यक्ष और संगठन की भी नहीं सुनते़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर काम नहीं करते, फिर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती है़ विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये़
राजनीतिक मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा़ अध्यक्ष के कामकाज से अलग उनकी लाइफ स्टाइल पर सवाल उठाया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व चुप रहा़ प्रदेश स्तर से इनके विधानसभा क्षेत्र में सांगठनिक स्तर पर प्रदेश नेतृत्व ने कोई कार्यक्रम किया, तो इनका सहयोग नहीं मिलता है़
हाल के दिनों में प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत के खिलाफ लॉबिंग करने में जुटे है़ं पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को भी नहीं गिनते़ विधानसभा में पार्टी लाइन पर काम करने से परहेज है़ हाल के दिनों में विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा में रैली की थी़ यह कार्यक्रम प्रदेश संगठन से अलग था़ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष को भी नहीं बुलाया गया़ रैली कर विधायक विरोधियों को नहीं, अपनी ही पार्टी को ताकत दिखाना चाहते थे़
इस रैली में सुखदेव भगत का विक्षुब्ध खेमा शामिल हुआ था़
प्रदेश अध्यक्ष की सोशल साइट पर उड़ातेे हैं मजाक : प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत हाल के दिनों में संताल परगना के दौरे पर थे़ संताल परगना के जिलाध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ता को विशेष निर्देश दिया गया था़ कार्यक्रम में विधायकों को भी मौजूद रहना था़ प्रदेश अध्यक्ष के किसी भी कार्यक्रम में विधायक इरफान शामिल नहीं हुए़ उलटे सोशल मीडिया में अध्यक्ष के कार्यक्रम की खिल्ली उड़ायी़ प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में पार्टी नेता और कार्यकर्ता न पहुंचे, इसके लिए लॉबिंग भी की़
राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम को लेकर देते हैं गलत जानकारी : इरफान अंसारी ने हाल में जामताड़ा में रैली की थी़ जामताड़ा की रैली को लेकर मीडिया से लेकर कार्यकर्ताओं तक को राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम की गलत जानकारी दी़
इरफान अंसारी ने बताया था कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आयेंगे़ विधायक ने यह भी बताया था कि राहुल तथाकथित पुलिस प्रताड़ना से मारे गये एक युवक मिन्हाज अंसारी के घर जायेंगे़ जबकि यह सच्चाई नहीं थी़ प्रदेश में राहुल गांधी का कोई कार्यक्रम तय नहीं था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें