कांस्टेबल बहाली परीक्षा: रिजल्ट से नाम हटा, तो फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा, आवेदकों ने जड़ा जेएसएससी कार्यालय में ताला, लाठीचार्ज

नामकुम: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के (जेएसएससी) नामकुम स्थित कार्यालय के समक्ष सोमवार को झारखंड कांस्टेबल बहाली प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदकों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सरकार व आयोग के खिलाफ नारेबाजी की़ आयोग के अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने ताला खोलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 1:25 AM
नामकुम: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के (जेएसएससी) नामकुम स्थित कार्यालय के समक्ष सोमवार को झारखंड कांस्टेबल बहाली प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदकों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सरकार व आयोग के खिलाफ नारेबाजी की़ आयोग के अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने.

उन्होंने ताला खोलने से इनकार कर दिया. इधर, सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस वहां पहुंची. इसी बीच पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. पुलिस ने बलपूर्वक ताला खुलवाया. लाठी से बचने के लिए आवेदक इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में कई आवेदकों को चोट भी लग गयी. अमित कुमार नामक एक अभ्यर्थी का सिर भी फूट गया. इस मामले में नामकुम थाना में अज्ञान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है़.

उधर, हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 28 दिसंबर को आयोग ने शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित की थी, जिसमें उनका नाम था. प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. उसके बाद आयोग ने तीन जनवरी को एक संशोधित सूची प्रकाशित की, जिसमें उनका नाम हटा दिया गया. सूची से बाहर किये गये सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इसे बारे में आयोग के पदाधिकारियों से पूछा. अधिकारियों ने बताया कि टंकण भूल की वजह से असफल अभ्यर्थियों का नाम सूची में जुड़ गया था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने आयोग को लिखित शिकायत दी. पांच जनवरी को आयोग ने उन्हें पुन: मेडिकल परीक्षा कराने के लिए आवेदन देने की बात कही थी. उन्होंने आवेदन भी दिया़ इसकी जानकारी मांगने के लिए अभ्यर्थी सोमवार को आयोग कार्यालय पहुंचे थे. अभ्यर्थियों का आरोप था कि उनकी बात नहीं सुनने पर उन्होंने प्रदर्शन किया़
अभ्यर्थी कांस्टेबल बहाली प्रतियोगिता परीक्षा की संशोधित सूची का विरोध कर रहे थे. संशोधित सूची में अनफिट अभ्यर्थी बाहर हो गये थे. इससे वे नाराज थे. प्रवेशद्वार में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने. अंतत: पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया.
डाॅ एसएन सिंह, संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, जेएसएससी

Next Article

Exit mobile version