बीटेक छात्रा हत्याकांड में निर्दोष की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने दो घंटे बूटी रोड जाम किया

रांची: बूटी बस्ती के महिला-पुरुषों ने एनएच-33 पितांबरा पैलेस के समीप सोमवार रात 8़ 30 बजे से 10़ 30 तक जाम कर दिया़ लोग हरवे-हथियार से लैस थे़ उनका आरोप था कि बूटी निवासी बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में निर्दोष की पिटाई की गयी है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 1:28 AM
रांची: बूटी बस्ती के महिला-पुरुषों ने एनएच-33 पितांबरा पैलेस के समीप सोमवार रात 8़ 30 बजे से 10़ 30 तक जाम कर दिया़ लोग हरवे-हथियार से लैस थे़ उनका आरोप था कि बूटी निवासी बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में निर्दोष की पिटाई की गयी है.

सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह के समझाने पर लोग माने़ पुलिस ने आश्वासन दिया कि अब किसी भी निर्दोष को बूटी बस्ती से नहीं पकड़ा जायेगा़ यदि आवश्यकता पड़ी, तो पुलिस केवल पूछताछ के लिए किसी को बुला सकती है़ काफी संख्या में महिला बल को भी बुला लिया गया था़ जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 60 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा़.
बेरहमी से युवकों की पिटाई कर रही है पुलिस : जाम में शामिल बूटी बस्ती के महिला-पुरुष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बस्ती के युवकों की बेरहमी से पिटाई कर रही है. कई युवकों के पूरे शरीर पर पिटाई के निशान होने की बात उन्होंने बतायी़ महिलाओं ने कहा कि घटना में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण पुलिस किसी को भी उठा कर ले जाती है और मारपीट करती है़ यदि फिर इस प्रकार की कार्रवाई हुई, तो वे लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे़

Next Article

Exit mobile version