ऐसे में हम स्वच्छ व स्वस्थ झारखंड के निर्माण का संकल्प लेकर सुनिश्चित करें कि समाज को सुरक्षा कवच के रूप में स्वच्छता प्रदान हो. मुख्यमंत्री के इस जन आंदोलन में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. मुखिया हमारे लोकतंत्र की बड़ी ताकत हैं. ऐसे में अभियान की सफलता के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.
Advertisement
खुले में शौच करनेवालों को अब बाल सेना करेगी जागरूक
रांची : राज्य के ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच करनेवालों को अब बाल सेना जागरूक करेगी. इस दिशा में सरकार ने पहल की है. इसके लिए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बच्चों की बाल सेना तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि बाल सेना को खुले में शौच वाले प्रमुख […]
रांची : राज्य के ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच करनेवालों को अब बाल सेना जागरूक करेगी. इस दिशा में सरकार ने पहल की है. इसके लिए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बच्चों की बाल सेना तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि बाल सेना को खुले में शौच वाले प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाये, ताकि शौच के लिए आनेवाले लोगों को सेना जागरूक कर सके. इस बारे में मुख्य सचिव ने राज्य के सभी मुखिया को व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजा है. हर मुखिया के नाम पत्र लिख कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है.
मुख्य सचिव ने इसके लिए महिलाअों की मदद लेने को भी कहा है. उन्होंने लिखा है कि जिनके पास शौचालय की सुविधा है, पर सदस्य खुले में शौच के लिए जाते हैं, तो ऐसे परिवार की महिलाअों को सार्वजनिक रूप से प्रेरित किया जाये. मुख्य सचिव ने लिखा है कि स्वच्छता हम सबकी गरिमा व शालीनता के लिए जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement