19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 117 गंभीर बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज

रांची: राज्य के बीपीएल और 72 हजार रुपये वार्षिक कमानेवाले लोग अब 117 तरह की बीमारियों का नि:शुल्क इलाज देश के 74 अस्पतालों में करा सकेंगे. यह निर्णय मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की समीक्षा के दौरान लिया गया. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में नेपाल हाउस में हुई बैठक में इलाज की […]

रांची: राज्य के बीपीएल और 72 हजार रुपये वार्षिक कमानेवाले लोग अब 117 तरह की बीमारियों का नि:शुल्क इलाज देश के 74 अस्पतालों में करा सकेंगे. यह निर्णय मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की समीक्षा के दौरान लिया गया. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में नेपाल हाउस में हुई बैठक में इलाज की सुविधा के लिए देश भर से आये विभिन्न अस्पतालों के आवेदनों पर विचार किया गया. इसमें सात नये अस्पतालों को इस योजना के तहत सुविधा देने के लिए चुना गया.

इस दौरान बढ़ती बीमारियों पर भी विचार किया गया. इस क्रम में 32 नयी बीमारियों को भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि पहले इस योजना के तहत बीपीएल और 72 हजार वार्षिक आय वाले किसी भी जाति-धर्म के लोगों की 85 तरह की बीमारियों का नि:शुल्क उपचार देश के 67 विभिन्न अस्पतालों में किया जाता था. अब इसे बढ़ा कर बीमारियों का प्रकार 117 और अस्पतालों की संख्या 74 कर दी गयी है. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी शामिल थे.

ये नये अस्पताल शामिल किये गये : हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल (रांची), असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड (धनबाद), महावीर वात्सल्य अस्पताल (पटना), बीपी पोद्दार हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च लिमिटेड (कोलकाता), विवेकानंद हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (दुर्गापुर), फोर्टिज हॉस्पिटल एंड किडनी इंस्टीट्यूट (कोलकाता) व सनसाइन हॉस्पिटल (भुवनेश्वर).
इन नयी बीमारियों का भी अब होगा इलाज : हृदय रोग से संबंधित बीमारी, नवजात से संबंधित दो बीमारियां, घुटना का प्रत्यारोपण, इएनटी से संबंधित 13 व आंख से संबंधित 15 बीमारियां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें