आइसीएआइ का राष्ट्रीय सेमिनार आज से रांची में
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अप्रत्यक्ष कर कमेटी के तत्वावधान में जीएसटी विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बुधवार से रांची क्लब हॉल में शुरू होगा. सेमिनार का उदघाटन झारखंड सरकार के वित्त सचिव अमित खरे सुबह 10 बजे करेंगे. उक्त बातें आइसीएआइ, रांची के अध्यक्ष मनीष जैन ने मंगलवार […]
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अप्रत्यक्ष कर कमेटी के तत्वावधान में जीएसटी विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार बुधवार से रांची क्लब हॉल में शुरू होगा. सेमिनार का उदघाटन झारखंड सरकार के वित्त सचिव अमित खरे सुबह 10 बजे करेंगे. उक्त बातें आइसीएआइ, रांची के अध्यक्ष मनीष जैन ने मंगलवार को आइसीएआइ भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि उदघाटन सत्र में आइसीएआइ के मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद,कानपुर के अध्यक्ष सीए अभय छाजेड़ और सचिव सीए नितेश गुप्ता, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे. सेमिनार में पूरे देश से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, वकील, व्यवसाय जगत से जुड़े लोग और अन्य प्रोफेशनल के रूप में अभी तक 650 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है.
नामी विशेषज्ञ भाग लेंगे : जीएसटी पर जानकारी देने के लिए देश के नामी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. वे जीएसटी से संबंधित अलग-अलग विषयों पर जानकारी देंगे. सेमिनार में जीएसटी से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषयों जैसे मैन्युफैक्चरिंग , ट्रेडिंग, माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन, रियल इस्टेट और जेनरल सेवाओं से संबंधित प्रावधान, जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफॉर्मेशन आदि विषयों पर सीए अरुण कुमार अग्रवाल, सीए आनंद साईं प्रसाद, सीए गौरव गुप्ता, सीए रूपा नायक, सीए रोहिणी अग्रवाल, सीए एचएल मदन जानकारी देंगे. संवाददाता सम्मेलन में विकास कुमार, नेहा पपनेजा, संजय वाधवा आदि उपस्थित थे.