पंचघाघ में डूबने से छात्र की मौत, आज केराली बंद
रांची/खूंटी: मुरहू के पंचघाघ जलप्रपात स्थित घनसु डोभा में डूबने से रांची के कैराली स्कूल के नौवीं के छात्र प्रसुन्न चंद्र (14 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक प्रसुन्न चंद्र के पिता का नाम दीपक कश्यप है, जो लालपुर स्थित आनंदमयी फ्लैट में रहते हैं. मंगलवार की सुबह प्रसुन्न अपने दोस्त कुमार हार्दिक, […]
रांची/खूंटी: मुरहू के पंचघाघ जलप्रपात स्थित घनसु डोभा में डूबने से रांची के कैराली स्कूल के नौवीं के छात्र प्रसुन्न चंद्र (14 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक प्रसुन्न चंद्र के पिता का नाम दीपक कश्यप है, जो लालपुर स्थित आनंदमयी फ्लैट में रहते हैं. मंगलवार की सुबह प्रसुन्न अपने दोस्त कुमार हार्दिक, राजेश कुमार, अंकित राज, सोनू कुमार व पीयूष कुमार के साथ पिकनिक मनाने दो बाइक से पंचघाघ आया था. सभी स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकले थे.
सुबह 10 बजे के करीब प्रसुन्न ने नहाने के लिए घनसु डोभा में छलांग लगायी. उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह गहरे पानी में डूब गया. हालांकि दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हुए और उसे बाहर निकाला. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मुरहू पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया जायेगा. पुलिस ने पांच दोस्तों को पूछताछ के लिए थाने में रखा है. परिजन भी थाना पहुंचे थे. विदित हो कि घनसु डोभा में पूर्व में भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.
छात्र के निधन पर प्राचार्य ने जताया शोक
केराली स्कूल के छात्र प्रसुन्नचंद्र के पंचघाघ में डूबने से हुई मौत की वजह से केराली स्कूल बुधवार को बंद रहेगा. यह जानकारी प्राचार्य जैकब सीजे ने दी. उन्होंने छात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया.