ट्रैफिक पुलिस को दिखायी धौंस, जुर्माना के पैसे फेंके, अपशब्द कहा

रांची. बहू बाजार चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक युवक (जेएच 01सी-4657) को बिना हेलमेट व लाइसेंस के बाइक चलाने के आरोप में पकड़ा़ जब उससे जुर्माना काटा जाना लगा, तो उसने ट्रैफिक जमादार के साथ बदतमीजी की़ वरदी उतरवाने तक की धमकी दे डाली़ इस दौरान उसने ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली-गालौज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 12:09 AM

रांची. बहू बाजार चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक युवक (जेएच 01सी-4657) को बिना हेलमेट व लाइसेंस के बाइक चलाने के आरोप में पकड़ा़ जब उससे जुर्माना काटा जाना लगा, तो उसने ट्रैफिक जमादार के साथ बदतमीजी की़ वरदी उतरवाने तक की धमकी दे डाली़ इस दौरान उसने ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली-गालौज भी किया. उसके खिलाफ तीन सौ रुपये जुर्माना काटा गया था.

इससे पहले ट्रैफिक पुलिस उसे पकड.ती, वह दो सौ रुपये ट्रैफिक पुलिस के मुंह पर और एक सौ रुपये सड़क पर गिरा कर गाली-गलौज करते हुए वहां से तुरंत फरार हो गया़

इधर, बुधवार को विभिन्न चौक-चौराहे पर चेकिंग के दौरान 589 वाहनों से 1,26,600 रुपये जुर्माना वसूला गया़. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों को मेन रोड में गुलाब देकर यातायात नियम के बारे में बताया. लोगों के बीच राइज अप संस्था के सदस्यों ने नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांटे़

Next Article

Exit mobile version