घटना: नामकुम में दिनदहाड़े फायरिंग, जमीन कारोबारी को गोली मारी, गंभीर
रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के न्यू आनंदपुर, खिजरी निवासी जमीन कारोबारी मदन कुमार (36) को बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बुधवार को दिन के 11़ 30 बजे नामकुम ब्लॉक के समीप की है़ गोली लगने से जब मदन जमीन पर गिर गया, तो कुछ लोग वहां पहुंचे […]
रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के न्यू आनंदपुर, खिजरी निवासी जमीन कारोबारी मदन कुमार (36) को बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बुधवार को दिन के 11़ 30 बजे नामकुम ब्लॉक के समीप की है़ गोली लगने से जब मदन जमीन पर गिर गया, तो कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे उठा कर ऑटो से रिम्स पहुंचाया़ वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़.
मदन जमीन के कारोबार से जुड़े है़ं इधर, इस संबंध में मदन के भाई सुमन के बयान पर अरुण उरांव व एक अन्य के खिलाफ नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि ब्रजेश सिंह से मदन कुमार साहू का जमीन विवाद को लेकर केस चल रहा है़ ब्रजेश सिंह के कहने पर ही हत्या की नीयत से अरुण उरांव द्वारा गाेली मारने की बात कही गयी है. पुलिस के अनुसार डोरंडा थाना क्षेत्र का घाघरा निवासी अरुण उरांव पहले भी कई कांडों में आरोपी है़.
घटना के बाद बाइक से भाग निकले अपराधी
जानकारी के अनुसार मदन सदाबहार चौक से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसे रुकवाया व बातचीत करने लगे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर अरुण उरांव समेत दो लोग वहां पहुंचे. इसी बीच अरुण उरांव ने मदन पर दो गोली चला दी. एक गोली उसके कंधे पर लगी व दूसरी उसकी जांघ में. गोली लगने से वह नीचे गिर गया़ इसके बाद दोनों बाइक सवार नामकुम की ओर भाग निकले. इधर, गोली की आवाज सुन कर कुछ दूरी पर खड़े मदन के भाई सुमन व आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा घायल को रिम्स ले गये, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इधर मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी अमित कच्छप व नामकुम थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी रिम्स पहुंचे़ परिजनों से पूरी घटना का ब्योरा लिया. परिजनों को मदन ने गोली मारने वाले का नाम बता दिया था़ इधर, गोली लगने से जमीन पर गिरने से मदन की कनपट्टी में भी चोट लगी है. उसकी कनपट्टी से खून निकल रहा था.