7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में चिटफंड कंपनी के ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

रांची:सीबीआइ रांची की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने कोलकाता स्थित चिट फंड कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा. मेसर्स एमफिल इंडिया लिमिटेड नामक इस कंपनी पर राज्य के लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. सीबीआइ अधिकारियों के दल ने कोलकाता सीबीआइ के सहयोग से पश्चिम बंगाल स्थित कंपनी के […]

रांची:सीबीआइ रांची की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने कोलकाता स्थित चिट फंड कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा. मेसर्स एमफिल इंडिया लिमिटेड नामक इस कंपनी पर राज्य के लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. सीबीआइ अधिकारियों के दल ने कोलकाता सीबीआइ के सहयोग से पश्चिम बंगाल स्थित कंपनी के आठ ठिकानों पर छापा मारा.

कोलकाता के राजाहाट, बाराहाट और 24 परगना जिले के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में जालसाजी और ठगी से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किये गये हैं. जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी, उनमें चिटफंड कंपनियों के मालिक मो इस्पात, मेहंदी सादुल्लाह, अली मस्तान और निर्बल हसन का नाम शामिल है.

दुमका में दफ्तर खोल कर लोगों के दो करोड़ रुपये से अधिक ठगने के आरोपी कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी द्वारा ठगी करने के आरोप में पहले दुमका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर पैसों की ठगी की. पुलिस द्वारा जांच में सुस्ती बरते जाने के बाद हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में जांच की जिम्मेवारी सीबीआइ को सौंपी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें