केबुल ऑपरेटरों ने मंथन के कार्यालय में जड़ा ताला
रांची : पिछले सात दिनों से मंथन केबुल में स्टार चैनल बंद किये जाने को लेकर झारखंड केबुल ऑपरेटर एसोसिएशन (जेकेओए) ने गुरुवार को अरगोड़ा चौक स्थित मंथन-दूरंग के कार्यालय में तालाबंदी की गयी. साथ ही मंथन कंपनी का विरोध किया गया. जेकेओए के अध्यक्ष एस. मिश्रा ने कहा की चैनल बंद कर उपभोक्ता को […]
रांची : पिछले सात दिनों से मंथन केबुल में स्टार चैनल बंद किये जाने को लेकर झारखंड केबुल ऑपरेटर एसोसिएशन (जेकेओए) ने गुरुवार को अरगोड़ा चौक स्थित मंथन-दूरंग के कार्यालय में तालाबंदी की गयी. साथ ही मंथन कंपनी का विरोध किया गया. जेकेओए के अध्यक्ष एस. मिश्रा ने कहा की चैनल बंद कर उपभोक्ता को परेशान करने की यह पुरानी आदत है. प्रशासन को हस्तक्षेप कर चैनल का प्रसारण तुरंत शुरू कराना चाहिए.
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि छह जनवरी से स्टार पैकेज में शामिल चैनल को बिना सूचना के बंद कर दिया गया है. इससे रांची के केबल ऑपरेटर और उपभोक्ता परेशान हैं.
जब भी क्रिकेट मैच आदि शुरू होता है, मंथन चैनल काट कर ब्लैक मेल करता है. रांची में मंथन के लगभग 86,000 उपभोक्ता व 175 ऑपरेटर हैं. जीटीपीएल के 33,000 और डेन के 25,000 उपभोक्ता हैं. सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि दो दिनों में चैनल का संचालन शुरू नहीं किया गया, तो पूर्ण तरीके से तालाबंदी कर दी जायेगी. तालाबंदी कार्यक्रम में संदीप मिश्रा, राजू जयराज, बबलू कुमार, अमरजीत कुमार, मंटू लाला, एके उपाध्याय, रामअवतार, असीत, बलजीत सिंह, अरुण, टाबू, संजय पांडेय, शशि कुमार आदि उपस्थित थे.