प्रभात खबर इंपैक्ट : ऑटो चालकों से 1.71 करोड़ रुपये की वसूली मामले में 60 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हटाये गये
रांची: राजधानी के ऑटो चालकों से 1.71 करोड़ रुपये की वसूली की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार रात एसएसपी ने शहर के चारों ट्रैफिक थाना के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था. गुरुवार को भी ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की गयी. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और कंपोजिट कंट्रोल रूम […]
रांची: राजधानी के ऑटो चालकों से 1.71 करोड़ रुपये की वसूली की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार रात एसएसपी ने शहर के चारों ट्रैफिक थाना के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था. गुरुवार को भी ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई की गयी. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और कंपोजिट कंट्रोल रूम डीएसपी टीके झा ने 60 जवानों को ट्रैफिक से हटा दिया है.
उनकी जगह पर पुलिस लाइन से नये जवानों की पोस्टिंग ट्रैफिक थानों में की गयी है. ट्रैफिक पुलिस में करीब 217 जवान तैनात हैं. शेष जवानों को भी अगले एक हफ्ते के भीतर चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा. इसके साथ ही ट्रैफिक थानों में तैनात एसआई व एएसआई रैंक के पदाधिकारियों को भी हटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में जिन 60 जवानों को ट्रैफिक से हटाया गया है़ उनमें से अधिकांश वर्ष 2012 या वर्ष 2013 से ट्रैफिक में पदस्थापित थे. मतलब, तीन-चार साल से ही ट्रैफिक में ही तैनात थे. उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो चालकों से वसूली को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री सचिवालय को एक रिपोर्ट भेजी गयी है. बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पूरे मामले की जांच का निर्देश एसएसपी को दिया था. जिसके बाद देर रात एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कार्रवाई शुरू की.