सीएनटी-एसपीटी पर पार्टी एकजुट : भाजपा
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर भ्रम फैलाना बंद करे़ बाबूलाल मरांडी को सिर्फ भाजपा ही दिखती है़. वह ऐसी बातें कर रहे हैं, जैसे वह पार्टी कार्यसमिति की बैठक में शामिल थे़ वह बैठक में तालियां बजाने की बात कर रहे […]
वह ऐसी बातें कर रहे हैं, जैसे वह पार्टी कार्यसमिति की बैठक में शामिल थे़ वह बैठक में तालियां बजाने की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह नहीं है़ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यसमिति की बैठक में सुझाव दिया था़ साधारण से साधारण कार्यकर्ता कार्यसमिति में अपना सुझाव रखते है़ं.
सीएनटी-एसपीटी के मुद्दे पर पूरी पार्टी एकजुट है़ श्री वर्णवाल ने कहा कि सरकार ने हिम्मत और ईमानादारी से मूलवासी-आदिवासी के हित में संशोधन किया़ राज्य के सभी आदिवासी-मूलवासी संशोधन के साथ है़ं बाबूलाल मरांडी के पास कोई सुझाव है, तो भाजपा उसका स्वागत करेगी़ बाबूलाल मरांडी जनता को बरगलाने का काम कर रहे है़ं अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने खान लीज को लेकर आरोप लगाया था़ करोड़ों रुपये के लेन-देन की बात कही थी़ जबकि सच्चाई यह नहीं थी़ बाबूलाल मरांडी तबके गलत बयानी का आज प्रायश्चित कर रहे है़ं अर्जुन मुंडा का समर्थन कर रहे है़ं खान के लीज नवीकरण में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है़.