बाेकाराे में डिजिधन मेला आज एक रुपये में दही-चूड़ा भी

रांची : मकर संक्रांति के मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एक रुपये में खिचड़ी, दही, चूड़ा और तिल के लड्डू खिलायेगा. शर्त यह होगी कि एक रुपये का भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में करना होगा. बोकारो में 14 जनवरी को लगाये जा रहे डिजिधन मेला में आइटी विभाग की ओर से खास मकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 12:46 AM
रांची : मकर संक्रांति के मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एक रुपये में खिचड़ी, दही, चूड़ा और तिल के लड्डू खिलायेगा. शर्त यह होगी कि एक रुपये का भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में करना होगा. बोकारो में 14 जनवरी को लगाये जा रहे डिजिधन मेला में आइटी विभाग की ओर से खास मकर संक्रांति अॉफर दिया गया है.
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए लगाये जा रहे इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत व राज्य मंत्री सुदर्शन भगत भी भाग लेंगे. मेला के दौरान स्थानीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी 500 डिजिटल वाेलेंटियरों के साथ कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलायेंगे.
डिजिधन मेला की जानकारी देने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस किया. बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक और डिजी धन व्यापार योजना की शुरुआत की गयी है. 25 दिसंबर से ही केंद्र सरकार देश के विभिन्न शहरों में डिजिधन मेला आयोजित करा रही है. इसी क्रम में मकर संक्रांति के दिन बोकारो में लगाये जा रहे डिजिधन मेला में 50 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं.

स्टॉलों में बैंक, यूआइडी, आइटी के अलावा वस्तुओं की दुकानें भी होंगे. मेला में सभी तरह का भुगतान पूर्णत: डिजिटल ही स्वीकार किया जायेगा. मेला में सरकार द्वारा अब तक कैशलेस किये गये विभागों की घोषणा की जायेगी. साथ ही केंद्र सरकार की लकी ग्राहक व डिजिटल व्यापार योजना के अंतर्गत देश भर के 15,000 लकी विजेताओं की भी घोषणा की जायेगी. योजना के विजेताओं को एक हजार रुपये कैशबैक का इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा हर सप्ताह देश भर के सात हजार लोगों को एक लाख, 10 हजार और पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. 14 अप्रैल को मेगा ड्रॉ होगा.

Next Article

Exit mobile version