गॉस्पेल रॉक बैंड येशुआ आज और कल रांची में

रांची: मेरी जिंदगी की हर खुशी तू ही है मसीह., यीशु तेरा नाम सबसे ऊंचा है.जैसे फेमस गीतों को मसीही युवा हमेशा गुनगुनाते हैं. अब इन्हीं गीतों को सुनाने मुंबई का फेमस गॉस्पेल रॉक बैंड येशुआ रांची आ रहा है. शनिवार व रविवार को गोस्सनर मिडिल स्कूल के मैदान में बैंड के सदस्य अपना परफॉर्मेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

रांची: मेरी जिंदगी की हर खुशी तू ही है मसीह., यीशु तेरा नाम सबसे ऊंचा है.जैसे फेमस गीतों को मसीही युवा हमेशा गुनगुनाते हैं. अब इन्हीं गीतों को सुनाने मुंबई का फेमस गॉस्पेल रॉक बैंड येशुआ रांची आ रहा है. शनिवार व रविवार को गोस्सनर मिडिल स्कूल के मैदान में बैंड के सदस्य अपना परफॉर्मेस पेश करेंगे. इनके रॉकिंग गीतों में भी संदेश छिपा है यीशु के करीब आने का., नशा एवं दूसरी बुराइयों को छोड़ने का.

रांची में कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े रेव्ह सीमांत तिर्की, सुनीता तोपनो, पुष्पेश हेमरोम ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी तरह हो चुकी है. इस बैंड को लाने की कोशिश पिछले डेढ़ वर्ष पहले से हो रही थी. पर बैंड के व्यस्त शिडय़ूल की वजह से अब जाकर कार्यक्रम हो पा रहा है. बैंड के लीडर हैं कैमरून मैंडिस. अन्य सदस्यों में शामिल है रेयॉन मॉरिस, जोसेफ स्त्रलकर, विशाल फाकरे, राहुल शॉ, इयान एटाइयाडो.

यह बैंड 2001 से ही देश के विभिन्न शहरों में अपनी प्रस्तुति दे रहा है. विदेशों में भी इनकी धूम मची है. अब तक इनके पांच लाख से अधिक एलबमों की बिक्री हो चुकी है. रेव्ह सीमांत तिर्की ने कहा कि येशुआ मूलत: हिब्रू शब्द है. इसका अर्थ है छुटकारा देने वाला-यीशु. आज युवाओं में सबसे अधिक भटकाव देखा जा रहा है. उन्हें सही रास्ते पर लाने का एक जरिया संगीत भी है. ऐसा संगीत, जो वे पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version