अपर बाजार की ज्यादातर दुकानों में नहीं है पॉश मशीन

रांची: अपर बाजार के अधिकतर खुदरा और थोक दुकानों में पॉश मशीन नहीं लगी है. यहां आनेवाले ग्राहकों को इससे काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. ऐसे में यहां खरीदारी करने आये लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सभी जगहों पर पाॅश मशीनें लग रही है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 6:57 AM
रांची: अपर बाजार के अधिकतर खुदरा और थोक दुकानों में पॉश मशीन नहीं लगी है. यहां आनेवाले ग्राहकों को इससे काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. ऐसे में यहां खरीदारी करने आये लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सभी जगहों पर पाॅश मशीनें लग रही है, तो यहां क्यों नहीं?
खरीदार कहते हैं कि जब वे दुकानदारों को कार्ड से पेमेंट लेने को कहते हैं, तो उनका जवाब होता है कि उनके यहां इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. जहां कार्ड पेमेंट की सुविधा हो, वहीं से खरीदारी कर लीजिए. इससे न सिर्फ उपभोक्ता, बल्कि यहां सामान खरीदने आनेवाले व्यवसायी भी परेशान हो जाते हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनके यहां से अधिकतर दुकानदार सामान खरीद कर ले जाते हैं. वे लोग नगद ही पैसा लेकर आते हैं, इसलिए लेन-देन में कोई परेशानी नहीं होती है. वहीं छोटे-छोटे ग्राहक भी नगद पैसा लेकर आते है, जिसके सहारे ही लेन देन होता है.
कच्ची परची पर होता है लेन-देन:
दुकानों में अधिकतर कच्ची परची पर ही लेन-देन होता है. इस वजह से भी यहां के लोग पॉश मशीन से परहेज कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऊपर की मंडी में ही जब यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो फिर हमलोग कहां से यह सुविधा उपलब्ध करायेंगे?

Next Article

Exit mobile version