केवीके के कर्मी 23 जनवरी से अनशन पर

रांची/कांके: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के तहत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के 56 कर्मचारी 23 जनवरी से विवि मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे. इन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है. इनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. केवीके संविदा कर्मियों का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 7:10 AM
रांची/कांके: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के तहत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के 56 कर्मचारी 23 जनवरी से विवि मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे. इन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है. इनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. केवीके संविदा कर्मियों का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी विवि प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बीएयू के संविदा कर्मी विगत 12 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. अपनी सेवा को स्थायी करने व मानदेय भुगतान करने को लेकर विवि प्रशासन को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. इधर, विवि प्रशासन इन लोगों की सेवा विस्तार पर ही रोक लगा रखा है.

वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. जबकि विवि द्वारा ही इन लोगों को स्थायी तौर पर नियुक्ति होने तक फिक्स मानदेय पर रखने का कार्यालय आदेश वर्ष 2004 व अलग-अलग समय में कई बार निकाला गया था. ये सभी तत्कालीन वीसी के आदेश से निदेशालय प्रसार शिक्षा द्वारा निकाला गया था. संविदा कर्मियों ने इस मामले को लेकर पिछले वर्ष मई में भी अनशन किया था. उस वक्त तत्कालीन वीसी डॉ जार्ज जॉन ने वार्ता में आइसीएआर से इन लोगों के मानदेय भुगतान व स्थायी सेवा नियुक्ति के संबंध में पत्राचार करने को कहा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये सभी ऑफिस सुपरिटेंडेंट, स्टेनोग्राफर,सपोर्टिंग स्टाफ व ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version