सुबाेधकांत वाली कमेटी नहीं मानेंगे

रांची : सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के लिए बनी इंप्लीमेंटेशन कमेटी को मानने से इनकार कर दिया है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचु के अलावा कई पूर्व सांसदों ने कमेटी को खारिज करते हुए विरोध दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 7:17 AM
रांची : सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के लिए बनी इंप्लीमेंटेशन कमेटी को मानने से इनकार कर दिया है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचु के अलावा कई पूर्व सांसदों ने कमेटी को खारिज करते हुए विरोध दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने नोटबंदी को मुद्दा बनाया है. हर राज्य में आंदोलन चलाने का निर्देश दिया है. इसी के आलोक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अलग-अलग कमेटी बनायी है. प्रदेश में सुबोधकांत के नेतृत्व में इंप्लीमेंटेशन कमेटी बनी है. 16 जनवरी को सुबोधकांत ने इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक बुलायी है. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु, रामेश्वर उरांव, फुरकान और धीरज साहू ने कहा कि हम बैठक में नहीं जायेंगे. प्रदीप बलमुचु ने कहा कि मैं नहीं जानता किसके निर्देश पर कमेटी बनी है. किसने सुबोधकांत की ताजपोशी की है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की कुरसी जा रही है, तो वह सुबोधकांत को जिम्मेवारी दे रहे हैं. नोटबंदी के खिलाफ सभी कांग्रेसी मिल कर आंदोलन चला रहे हैं. इसके लिए किसी कमेटी की जरूरत नहीं है. श्री बलमुचू ने कहा कि उन्हें किसी बैठक की जानकारी नहीं है. पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश ही सभी कांग्रेसियों के लिए मान्य है. कांग्रेस कार्यकर्ता पहले से ही आंदोलन कर रहे हैं. 18 जनवरी को रिजर्व बैंक के घेराव का कार्यक्रम तय है. हमें कोई बैठक करने की फुरसत नहीं है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हम गांव-गांव में नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जिन्हें केवल शहर में आंदोलन करना है, वह अपना समझें. कांग्रेस पदाधिकारियों को कमेटियों का चक्कर छोड़ कर प्रखंडों व पंचायतों में बैठक करनी चाहिए. कांग्रेस के एक और पूर्व सांसद धीरज साहू ने भी कमेटी की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि मुझे पार्टी की किसी कमेटी की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
कांग्रेस की प्रदेश कैंपेन कमेटी गठित
रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटबंदी के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन की सफलता के लिए प्रदेश कैंपेन कमेटी का गठन किया है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि कमेटी में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महासचिव, कार्यकारिणी के सदस्य व सचिव को शामिल किया गया है. इनके अलावा निर्मल कुमार ओझा, किशोर ठाकुर, उमाशंकर चौबे, नागेश्वर राम, केके शुक्ला, जवाहर महथा, अजय दूबे, बख्तावर, अभिषेक साहू, फिरोज रिजवी मुन्ना, मृणाल कांति भट्टाचार्य, पप्पू एकराम व नरेंद्र सिन्हा को भी प्रदेश कैंपेन कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक कल
रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के लिए बनायी गयी प्रदेश इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक 16 जनवरी को होगी. कांग्रेस भवन में होनेवाली बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत प्रदेश इंप्लीमेंटेशन कमेटी के को-चेयरपर्सन, कनवेनर आदि शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version