रांची़ : झारखंड की प्रतिभाएं पलायन कर रही हैं. सरकार को इसके रोकने के उपाय करने होंगे. पलायन रोकने के लिए वृहद स्तर पर विवि व इंस्टीट्यूट खोलने की अनुमति देनी होगी. प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की बहाली करनी होगी. तभी शिक्षा में सुधार हो सकेगा. सभी की जरूरत का ध्यान रखते हुए सरकार बजट पेश करें. रविवार को विद्यार्थियों के साथ आयोजित ‘कैसा हो झारखंड बजट’ पर परिचर्चा के दौरान यह बातें उभरीं.
राज्य में बड़े स्तर पर कॉलेज, लाइब्रेरी और छात्रावास की व्यवस्था की जाये़ दूर-दराज से आकर पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों के रहने के लिए सरकार उचित व्यवस्था करें. बाहरी हॉस्टल या लॉज में रहने पर मनमानी होती है. खाने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
एलेन
आज भी झारखंड के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. पलायन रोकने के लिए वृहद तौर पर विवि व इंस्टीट्यूट खोलने की अनुमति मिले. राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शहर में रहकर पढ़ाई कर सके़ं इसके लिए पहल करनी होगी.
नेहा
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों की ओर रूख न करना पड़े, इसके लिए कॉलेज व विवि में रोजगारपरक कोर्स को अनिवार्य किया जाये. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. बजट में इस पर जोर देना होगा. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है.
सुमित
विद्यार्थियों के लिए सबसे जरूरी चीज है शिक्षा. शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षक की बहाली होनी चाहिए. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की मॉनिटरिंग सही तरीके से होनी चाहिए. आज भी शिक्षक स्कूल के बजाये बाहर बैठे मिलते हैं.
आदर्श
हर साल की तरह इस साल भी झारखंड बजट से सबों को ढेर सारी उम्मीदें हैं. महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी के लिए कुछ-न-कुछ बजट में अवश्य होने चाहिए़ , ताकि सबों के उनके सपने पूरे हो सके़ सबों को ध्यान में रख कर बजट लाना चाहिए.
चंचल
राज्य के विकास के लिए बजट संतुलित होना जरूरी है़ बजट में सरकार को हर वर्ग के लोगों की जरूरत का ख्याल रखना चाहिए. यहां के उद्योगों को दुरुस्त करने की जरूरत है. छोटे-बड़े उद्योग रहेंगे, तो युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा.
वैशाली
युवाओं के लिए रोजगार के नये-नये रास्ते खुले. इसके लिए सरकार को ध्यान देना होगा. केवल एमओयू से काम नहीं चलेगा. कंपनियों तभी निवेश करेंगी, जब यहां के उद्योगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी. पढ़ाई करने के बाद भी युवा बाहर चले जा रहे हैं. इसे रोकना होगा. बजट में सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
शुभम
राज्य में विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण व्यापक स्तर पर मिले. विद्यार्थी पढ़ाई पूरी कर रोजगार के लिए न भटकें. इसके लिए प्रयास होने चाहिए. राज्य में इस समय बड़ी समस्या पलायन की है, राज्य में रोजगार मिलेगा तो प्रतिभाएं यहीं रहेंगी. इससे राज्य काे भी लाभ होगा.
जफर
झारखंड में चल रहे सभी विवि के आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जाये. माहौल ऐसा बनाना होगा कि अन्य राज्यों के विद्यार्थी झारखंड में अाकर शिक्षा प्राप्त करें. रोजगार से जुड़े कोर्स को अधिक महत्व देना चाहिए. राज्य के युवाओं पर सरकार को फोकस करना होगा.