झारखंड विस की कार्यवाही प्रक्रिया में होगा यह बदलाव, पहली पाली में नहीं ला सकेंगे कार्यस्थगन
रांची : पिछले दो सत्र से विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही है़ मॉनसून और शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से नहीं चला़ पक्ष-विपक्ष में इसको लेकर मंथन चल रहा है़ इधर, भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने स्पीकर दिनेश उरांव को सुझाव दिया है कि विधानसभा में किसी विषय पर कार्यस्थगन लाने की प्रक्रिया में […]
रांची : पिछले दो सत्र से विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही है़ मॉनसून और शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से नहीं चला़ पक्ष-विपक्ष में इसको लेकर मंथन चल रहा है़
इधर, भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने स्पीकर दिनेश उरांव को सुझाव दिया है कि विधानसभा में किसी विषय पर कार्यस्थगन लाने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाये़ कार्यस्थगन प्रस्ताव को विधानसभा की कार्यवाही के दूसरी पाली में लाने की व्यवस्था हो़ श्री किशोर की दलील है कि कार्यस्थगन की प्रक्रिया से प्रश्नकाल बाधित होता है़ कार्यस्थगन अस्वीकृत होने के बावजूद विधायक विषय पर अड़े रहते है़ं इसमें बदलाव किये जाने से प्रथम पाली के आवश्यक काम को बाधित होने से बचाया जा सकता है़ श्री किशोर ने कहा कि विधानसभा कार्य संचालन नियमावली में बदलाव किया जा सकता है़
उन्होंने बताया कि कई विधानसभा में इसको लेकर विचार भी किये जा रहे है़ं कनार्टक विधानसभा में कार्यस्थगन दूसरी पाली में लाने का प्रावधान किया गया है़ मुख्य सचेतक श्री किशोर के मुताबिक दूसरी पाली में भी इसकी प्रासंगिकता बनी रहेगी़ विधायक अपने विषय रख सकते हैं, लेकिन दूसरे आवश्यक विधायी कार्य को बाधित किये बिना़ श्री किशोर ने कहा कि विधानसभा का सदुपयोग होना चाहिए़ पिछले दो सत्र का अनुभव सही नहीं रहा है़ ऐसे में सुचारू संचालन के लिए आसन की ओर से भी पहल होनी चाहिए़